केरा मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम_
—————————————-
चक्रधरपुर : मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी आयनतलिया के तत्वावधान में रविवार को सिंहभूम के प्रसिध्द केरा मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पौधे लगाकर लोहे की जाली का घेरा लगाया गया ताकि पौधा वृक्ष का रूप लेकर पर्यावरण संतुलन में सहयोगी बनें ।
इस मौके पर सोसाइटी के सदस्य सह मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के निदेशक लक्ष्मण महतो ने कहा वृक्षारोपण काफी आसान है लेकिन उसे बड़ा कर वृक्ष का रूप प्रदान करना चुनौतीपूर्ण कार्य है । वृक्ष लगयें तो उसे बच्चों की तरह पालन – पोषण भी होना चाहिए । मौके पर सोसाइटी के सदस्य आर. पी. महतो, निपेन्र्द कुमार महतो, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार मेलगांडी, एनजीओ संकल्प के संरक्षक सुधांशु कुमार पति, अध्यक्ष सदानंद पति, सचिव प्रमोद महापात्र, कोषाध्यक्ष परेश चन्र्द मंडल, सिध्दार्थ सिंहदेव, इन्डीवर सिंहदेव, नीलमणि साहु, अजित कुमार प्रधान, भागवती प्रधान, प्रशांत प्रधान, जागृति सिंहदेव, छबि मंडल आदि उपस्थिति थे ।
***
एक अनाथ व एक गरीब विद्यार्थी को विजय मेलगाण्डी ने गोद लिया
—————————————
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार मेलगांडी ने उड़िया मध्य विद्यालय केरा के अध्यनरत अनाथ विद्यार्थी बाल्मिकी केराई पिता स्व. लिटा केराई ( वर्ग V) व अत्यन्त गरीब छात्रा संजना हांसदा(वर्ग V) पिता बुढ़न सिंह हांसदा गाँव कोलकेरा को गोद लेने की घोषणा केरा मन्दिर परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान की ।दोनों विद्यार्थियों की पठन पाठन की सारी जिम्मेदारी ली ।
मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के निदेशक लक्ष्मण महतो ने संकल्प संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए संस्था द्वारा चयनित कुल 12 विद्यार्थियों के पठन-पाठन सामग्री के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री के साथ सदैव संस्था को सहयोग करने की बात कही । संस्था संकल्प के व्दारा उड़िया मध्य विद्यालय केरा से प्रति वर्ष छ: विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें 2 घंटे का स्पेशल कोचिंग, नास्ता एवं प्रति माह 200/- रुपये आरडी बैंक खाता में जमा करने का सराहनीय कार्य कर रहा है ।श्री महतो ने संस्था को हर तरह से सहयोग करने काआस्वाशन दिया
Comments are closed.