कनीय अभियंता पर मनमानी का आरोप
दो साल हो गये काम कर
चक्रधरपुर।
पेयजल के स्वस्छ्ता प्रमण्डल के संवेदकों को विगत 2 वर्ष से भुगतान नहीं होने के कारण संवेदकों में गहरी नाराजगी दिखाई पड़ रही है एवं शुक्रवार को भी कार्यपालक अभियंता कनीय अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाई विगत 2 वर्षों से काम करने के बावजूद भी तरह तरह का बहाना बना कर भुगतान या अंतिम नापी विपत्र पारित नहीं किए जाने को लेकर संवेदकों का कहना है कि रिश्वत की मोटी रकम मांग किए जाने को लेकर मामला अटका हुआ है लगातार संवेदकों के द्वारा अंतिम नापी विपत्र पारित के लिए लगातार कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा है पर उनकी कोई भी बात को अनसुनी कर दी जा रही है जिसके कारण शुक्रवार को कनीय अभियंता वह कार्यपालक अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाई जिन संवेदकों का अंतिम नापी विपत्र पारित नहीं हो रहा है उसमें बाबा साईं कंस्ट्रक्शन गुप्ता बोरवेल वह मुकेश अग्रवाल कंस्ट्रक्शन शामिल है तीनों का अंतिम ना परिपत्र पारित नहीं किए जाने को लेकर विभाग सुर्खियों में आ गया है शुक्रवार को पूर्व जिला परिषद के सदस्य व आजसू नेता राम लाल मुंडा भी पेयजल स्वच्छता पर मंडल कार्यालय पहुंचे थे उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि जिला परिषद के द्वारा भी पेयजल स्वच्छता विभाग को बोरिंग के लिए फंड व्यवस्था कराई गई थी विगत 2 वर्षों के संवेदक के द्वारा कार्य कर दी गई है पर अब तक ना पीपी पत्र पारित नहीं किए जाना चिंता का विषय है उन्होंने कार्यपालक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से मांग करते हुए कहा कि अंतिम नापी विपत्र तत्काल पारित कर संवेदकों का समाधान किया जाए ताकि विकास काम आगे भी निर्बाध रुप से चलता रहे संवेदकों के द्वारा भी कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता से मांग करते हुए कहा गया कि तरह तरह का बहाना नो बनाया जाए जब वह काम किए हैं तो उंहें अंतिम नापी विपत्र पारित कर तत्काल भुगतान की प्रक्रिया की जाए
Comments are closed.