***
टाटा – राउर केला के बीच जल्द चलेगी मेमू
चक्रधरपुर।
सोमवार को रेलवे की विभिन्न समस्याओं एवं यात्री हित के मामले को लेकर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से मुलाकात किये ।
मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा द्वारा कई प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा किये एवम पूर्व में भी दिए गए मांग पत्र को भी स्मरण दिलाते हुए इन मांगों को तत्काल स्वीकृति करने की बात कही ।
बातचीत के दौरान यात्री हित में कई प्रमुख बिंदुओं पर डीआरएम से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री गिलुआ के बीच वार्ता हुई बातचीत के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि टाटा राउर केला के बीच मेमू ट्रेन जल्द चलने की संभावना है ।
इस मामले को लेकर वे गंभीर है इसी तरह रेलवे फाटक बंद होने के बाद उत्पन्न समस्याओं को लेकर भी वह चिंतित हैं इस मामले को लेकर पूर्व में भी मंडल रेल प्रबंधक से मिले थे।
अंडरपास ब्रिज के लिए रेलवे की ओर से प्राकलन लगभग बन चुका है एक-दो दिनों के अंदर नगर परिषद चक्रधरपुर को रेल के द्वारा समर्पित किया जाएगा साथ ही उन्हें भी एक प्रति दी जाएगी इस मामले को लेकर वह राज्य के मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से वार्ता करेंगे ताकि अंडरपास ब्रिज जनहित में निर्माण हो सके इसके लिए फंड व्यवस्था करने की हर पहलू पर उनका पूरा प्रयास रहेगा।
इसी तरह चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय निर्माण के लिए भी फंड मुहैया कराई गई है जल्द ही निविदा निकाली जाएगी।जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा
इसके अलावा चक्रधरपुर चाईबासा व मनोहरपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के हित में कुर्सी लगाने के लिए भी 12 लाख रुपए आवंटित सांसद निधि से की गई है इस पर भी जल्द ही काम शुरु होने की संभावना है इसके अलावे भी यात्रियों के हित में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई है इस पर सकारात्मक पहल की जा रही है बातचीत के दौरान भाजपा नेता संजय मिश्रा डी आर यू सी सी के सदस्य पवन शंकर पांडे सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती एवं रेलवे अधिकारी मौजूद थे
Comments are closed.