चक्रधरपुर-छटनी /छलनी समेत कई मुद्दों को लेकर चिड़िया माइंस के मजदूरों, सेल प्रबंधन एन एस पी एल एवं मजदूर नेताओं के साथ हुआ समझौता
जल्द ही काम पर लौटेंगे मज़दूर
आरएमडी सेलऑफिस राउरकेला में हुआ बैठक*
**
चक्रधरपुर।
चिड़िया माइंस के मजदूरों का विगत 2 माह से अधिक से चली आ रही हड़ताल को लेकर आरएमडी सेल ऑफिस राउरकेला में सेल प्रबंधन एन एस पी एल के डायरेक्टर मजदूर एवं मजदूर नेताओं के बीच काम एवं विभिन्न बिंदुओं को लेकर समझौता हुआ जल्द ही काम पर लौटेंगे मजदूर छटनी समेत विभिन्न बिंदुओं को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई जिसमें मजदूरों का मांग था कि किसी भी कीमत पर मजदूरों का छटनी नहीं होगा।
इस पर बैठक में यह सहमति बनी कि मजदूरों की छंटनी नहीं होगी छलनी के मामले पर चर्चा के साथ सहमति बनी। 15 प्रतिशत तक यानी 1.5 टन छूट मिलेगी।
बैठक में मेडिकल सुविधा । पेमेंट 1 से 10 तारीख के बीच करने,बोनस का राशि मज़दूरों के साथ बैठक के बाद ही खाता में ट्रांसफर करने के बात पर भी सहमति हुआ है चिरिया में समझौता पत्र में हस्ताक्षर होगा।
आरएमडी सेल ऑफिस में हुई बैठक में सेल के पर्सनल जी महंती,मज़दूर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामा पांडेय, एन एस पी एल की डायरेक्टर विनय पसारी, के अलावे अजय सिंह, सुनील साह मोहनलाल चौबे,बिगू चंपिया समेत काफी संख्या में मज़दूर सेल ऑफिस राउरकेला पहुंचे थे।
*****
मज़दूर व मज़दूर नेता रामा पांडेय ने सांसद गिलुआ का जताया आभार
मज़दूरों की आवाज बनकर कार्य करते रहेगी संघर्ष समिति:रामा पांडेय
चक्रधरपुर।
मज़दूर नेता रामा पांडेय ने कहा कि मज़दूर संघर्ष समिति हमेशा ही मज़दूरों के हित मे संघर्ष की है आगे भी करते रहेगी।
मजदूर नेता रामा पांडे ने कहा कि मजदूरों के साथ शुरू से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा उनके हक में लगातार खड़े रहे हमेशा ही मजदूरों के हित में उन्होंने आवाज बुलंद किए मजदूरों की समस्याओं को वह प्रमुखता के साथ सेल प्रबंधन वह एनएस पी एल के डायरेक्टर के सामने रखें एवं मजदूरों के हित में कार्य करने का लगातार निर्देश देते रहें यही परिणाम है कि आज मजदूरों की जीत हुई है आगे की लड़ाई अब साथ मिलकर मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ेंगे ग्रेजुएटी के मामले को लेकर इसी माह सांसद श्री गिलुआ जी के नेतृत्व में श्रम मंत्री एवं सचिव से मिलकर वार्ता की जाएगी ।मजदूरों का अहित किसी भी हालत में होने नहीं दी जाएगी।
Comments are closed.