गिरिडीह।।17जुलाई
गिरिडीह पुलिस ने सफलता हासिल करते हुये नगर थाना क्षेत्र से बीती रात फायरिंग कर शहर में दहशत फ़ैलाने वाले शातिर अपराधी को पिस्टल व गोली के साथ दबोच लिया है। इस बाबत डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र ने नगर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी।
मिश्र ने बताया कि बीती रात 12 बजे सूचना मिली कि शहरी क्षेत्र के नटराज होटल के पास किसी ने फायरिंग की हैं। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस चौकस हुई और फ़ौरन गश्ती टीम मौके पर पहुंची। गश्ती टीम को पहुँचता देख अपराधी लाल रंग के चार पहिया वाहन पर सवार होकर भागने लगा। मौके पर पुलिस ने मधुबन वेजिस के पास गाड़ी को घेर कर उसे पकड़ लिया।
पकड़े गये अपराधी की शिनाख्त शिवम् आजाद के रूप में हुई है, जो कि शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 का पार्षद है। इस क्रम में पुलिस ने शिवम् के पास से एक देशी पिस्टल, सोलह 9 एमएम की गोली व फायरिंग किया हुआ खोखा को बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से क्रिमनल रिकॉर्ड भी है और वह कई बार जेल भी जा चुका है।
Comments are closed.