खंटी।
सांसद कडिया मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न
बैठक के क्रम में स्थानीय सांसद एवं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कडिया मुंडा ने जिला क्षेत्र में संचालित पुर्ण एवं अपुर्ण निर्माण व विकास योजनाओं की सम्बन्धित पदाधिकारी और अभियंताओं से मौके पर जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की।कुछ कार्यों की प्रगति पर प्रशंता तो कुछ शिथिल कार्यों के लिए रोष व्यक्त किया और निर्धारित समयावधि के अंदर कार्यों को निश्चित रूप से पुरा करने के लिए आवश्यक निदेश दिया।
जिला अनुश्रवण समिति की महत्वपुर्ण बैठक में उपायुक्त,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,योजना निदेशक,पुलिस अधीक्षक,अनुमंडलाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी तथा सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी,अभियंता एवं वरीय कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.