खूंटी।
झारखण्ड विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव तथा ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा कर्रा पहुंचे। मसमानो मैदान में बड़ाईक समाज द्वारा आयोजित युवा सम ्मेलन में शामिल हुये। चिक बड़ाईक हितैषी संगठन कर्रा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में कहा कि मैं आपसे कहीं ज्यादा आपकी ज्वलंत समस्याओं को क़रीब से जानता हूं। आप सबों के कार्यक्रम में हमेशा शामिल हुआ हूं। आगे भी आप सूचना देकर बुलाएंगे तो मैं अवश्य आऊंगा। ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ाईक समाज के साथ-साथ अन्य समाज में त्रुटियां है, निश्चित रूप से चर्चा कर सरकारी स्तर से सुधार करने का प्रयास करूंगा। झारखंड के सिमडेगा जिला में भूख से हुई मौत मामले में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।सरकार के द्वारा किए जा रहे कोशिशों के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने दावा किया कि इस मामले की जांच की रिपोर्ट जिला प्रशासन से अब तक सरकार को नहीं मिली है, लेकिन फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार संतोषी की मौत भूख से ना होकर लबीमारी से हुई है।इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि डीसी को मुख्यमंत्री ने अपना प्रतिनिधि बनाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। ऐसे में सरकार का पीड़ित परिवार के साथ नहीं खड़ा होने का आरोप गलत है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले की जांच पूर्ण होने पर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.