लूट कांड का मास्टरमाइंड गुड्डू खान न्यायालय में कर चुका है आत्मसमर्पण
कुख्यात गुड्डू खान पर सीसीए लगाने की तैयारी में पुलिस
कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा ।
एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी में 8 से 9 अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर तिलैया थाना अंतर्गत श्रीराम फाइनेंस कंपनी में दिनांक 7 सितंबर को करीब 2:00 बजे दिन में हथियारबंद अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा हथियार के बल पर सुरक्षाकर्मी को घायल कर करीब ₹50000 का लूट किया गया घटना कोडरमा पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती का विषय था पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटना का उद्भेदन हेतु एक टीम एस डी पी ओ कोडरमा अनिल शंकर के नेतृत्व में गठित की गई औरंगाबाद नवादा गया फतेहपुर रजौली आमस शेरघाटी मैं अथक प्रयास एवं छापेमारी की गई घटना में संलिप्त अपराध कर्मी 1, सतीश मांझी उर्फ जितेंद्र पीता स्वर्गीय मनु मांझी,2 दशरथ मांझी उर्फ़ भूटका पिता सुखदेव मांझी,3 विमलेश राजवंशी पिता व्र्छ राजवंशी,साकिन कल्याणपुर थाना फतेहपुर जिला गया बिहार का रहने वाला है ग्राम उरवा स्थित दशरथ मांझी उर्फ़ भूतका के छुपे होने की खबर पुलिस को मिली जिसके बाद उसे ग्राम ऊरवा स्थित अपने ससुराल से 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल बीआर 02 एबी 3742 तथा दशरथ मांझी के कमर से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया
इन लोगों ने गुड्डू खान बुलावे पर 8 से 9 अपराधकर्मी उरवा में इकट्ठा हुए थे वहां तिलैया बाजार की रेकी करते हुए हीरो डी रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पर बैठकर दारु पिए सतीश पांडे उर्फ जितेंद्र ने अपने स्वीकृति बयान में अन्य लोगों का नाम बताते हुए आगे बताएं कि बाजार में बैंक लूटने का योजना बनाए थे जिसमें 8000000 रुपए मिलने की संभावना थी तिलैया बाजार एवं बैंकों में काफिर कोर्स रहने के कारण इन लोगों ने अपना योजना बदला और श्रीराम फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से संपर्क करें श्रीराम फाइनेंस कंपनी में घुस गए और वहां पर लूटपाट करना शुरु कर दिया घटना के उपरांत गठित पुलिस टीम के द्वारा नवादा औरंगाबाद गया फतेहपुर रजौली आमद शेरघाटी में छापेमारी की गई काफी दबिश एवं घबराकर गुड्डू मियां कल दिनांक 12 सितंबर को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है
श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने लूटकांड में अपराध कर्मियों की थी मदद
चौथे आरोपी के रूप में बबलू मोदी ज्योति श्रीराम फाइनेंस कंपनी कर्मचारी बबलू मोदी ही ने अपराध कर्मियों को हर गतिविधि का जानकारी पहुंचा रहा था और बबलू मोदी से 20000 रुपया बरामद भी किया गया लेकिन बबलू मोदी का कहना है कि वो रूपया मेरा निजी है एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया इस विषय में जांच हो रही है और अगर यह रुपया बबलू मोदी का निजी है तो उसे दे दिया जाएगा
अपराधियों से बरामद की गई सामान
1 एक मोटरसाइकिल हीरो हौंडा सी डी डीलक्स बीआर 02 एबी 3742
2 एक देशी कट्टा
3 गोली 3 15 तिन पिस
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटना के उद्भेदन हेतु टीम में एसडीपीओ अनिल शंकर, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ,मायका अंचल प्रभारी राजबल्लभ पासवान, पु आ नि एलवी प्रसाद,पु आ नि अब्दुल रब्बानी , रुपेश दयाल सिंह ,सुनील ठाकुर ,विनोद कुमार, धर्मेंद्र देव शामिल थे
Comments are closed.