कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा। दिवंगत पत्रकार इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह के हत्या की जाँच के लिये प्रेस कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया से तीन सदस्यीय जाँच दल 23मई को चतरा आ रही है । जाँच दल में श्री प्रभात कुमार दास, श्री राजीव रंजन नाग एवं श्री सोंदीप शंकर शामिल है ।
श्री दास ने बताया कि जाँच दल 23 मई को दोपहर 12 बजे परिसदन चतरा के सभा कक्ष में जिले के सभी मीडिया कर्मी के साथ वार्ता करेंगे । इसके पश्चात् उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक चतरा से मिलेंगे । जाँच दल इंद्रदेव यादव के परिजनों से भी मिलने जायेगी। 23- 24 मई को यह दल अपने स्तर से चतरा में जाँच का कार्य करेंगे।r
Comments are closed.