कोडरमा। कोडरमा जिला पुलिस को माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बिहार के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को उड़ाने के अभियुक्त सुरेंद्र मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के बाद उसे नवादा पुलिस को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि नवादा जिला के रजौली थाना के सुअरलेटि के हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र मांझी को कोडरमा पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर पकड़ा। बता दें कि सुरेंद्र निर्माणधीन खरौंद रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर हमला करने में नामजद है। आरोपी नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत सूअरलेटी गांव का रहनेवाला है। गौरतलब है कि 3 नवंबर 2016 को लेवी की मांग को लेकर निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो आदि वाहन को फूंक दिया गया था। साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर व ठेकेदार के साथ मारपीट भी की गई थी। इस कांड में शामिल कुल 63 माओवादियों के ऊपर सिरदला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Comments are closed.