कोडरमा।
मंत्री सरयू राय ने आज कोडरमा मे धान ख़रीद की समीक्षा किया। धान ख़रीद मे सुस्ती और किसानों को भुगतान में देरी पर नाराज़गी व्यक्त किया और विभागीय सचिव को फ़ोन पर सोमवार तक उन सभी किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने के लिये कहा जिन्होंने पैक्स को धान दे दिया है. परिवहनकर्ता को भुगतान नहीं होने से पैक्स से मिल तक उठाव रुक जाने पर उन्होंने नाराज़गी जतायी और कल शाम तक परिवहनकर्ता का भुगतान कर देने का निर्देश राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दिया।
पलामू जिला मे एफसीआई द्वारा धान ख़रीद मे हेराफेरी की ख़बर के मद्देनज़र उन्होंने सख़्त कारवाई के लिये कहा है और कल 8 मार्च को सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियो तथा राज्य खाद्य निगम के अधिकारियो की बैठक राँची मुख्यालय में बुलाया है. अभी तक राज्य मे क़रीब 1.50 लाख टन धान की ख़रीद हुई है, जो लक्ष्य से कम है. ख़रीद आगामी 31 मार्च तक होनी है।
Comments are closed.