उपायुक्त ने की शुरूआत
पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, जन प्रतिनिधियों व आम जनता का मिला साथ
कोडरमा:‘‘हमारा कर्तव्य केवल एक दिन झाड़ू लेकर दिखावे के लिए सफाई करना नहीं बल्कि प्रतिदिन अपने घर के साथ आस पास को साफ रखना कर्तव्य होना चाहिए। यह काम केवल प्रशासन का ही नहीं है वरन आम जन का भी है कि वे अपने आसपास को साफ रखें। उपर्युक्त बातें उपायुक्त श्री संजीव कुमार बेसरा ने कही। वे चंदवारा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने आम जनों के साथ सभी बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और एनजीओ से साफ सफाई अपनाने की अपील की। इस मौके पर चंदवारा बाजार मुख्य सड़क से गलियों तक सफाई की गयी। सफाई कार्यक्रम में जिला के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ के सदस्यों के साथ आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साफ सफाई रखने की शपथ ली। इस मौके पर बालते हुए उप विकास आयुक्त श्री आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि साफ सफाई के अभाव में आज कल कई बिमारियां पैदा हो रही हैं। हम मच्छरों का शिकार होते हैं और बिमार पड़ते हैं। यदि हम आस पास को साफ रखें तो मच्छर पैदा ही नहीं होंगे। फिर न तो ये हमें काटेंगे न हम बिमार पड़ेंगे और न ही डाॅक्टरों के चक्कर लगाने होंगे। इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की गतिविधियों से सबों को परिचित करवाया और इस कायक्रम में अपना योगदान देने की अपील की।कार्यक्रम में एसी श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार बरदियार, प्रमुख श्रीमती लीलावती देवी एवं लायंस क्लब की अध्यक्षा ने भी सभा को संबोधित किया। इसके उपरांत उपायुक्त महोदय ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी। शपथ के उपरांत पदाधिकारियों के साथ उपस्थित समूह रांची पटना मार्ग पर पहुंचा। मार्ग के बगल में करीब तीन सौ मीटर तक फैली गंदगी फैली हुई थी। पूरी टीम सफाई अभियान में जुट गये। स्थानीय दुकानदारों ने भी इस कार्य में साथ दिया। जिन दुकानों के आगे गंदगी फैली हुई्र थी उनसे सफाई करायी गयी और भविष्य में आस पास गंदा न करने की सीख दी गयी।कार्यक्रम को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एलआरडीसी लियाकत अली, अपर समाहर्ता प्रवीण गगराई, प्रमुख लीलावती देवी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागतगाण संजीवनी अकेडमी के बच्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उपरांत पुराना थाना चौक से बजरंगबली चौक तक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें उपायुक्त सहित सभी अधिकारियों, प्रखंड के सभी मुखिया, जिले व प्रखंड के मीडिया कर्मी, बीमाकर्मी, रोटरी क्लब के सदस्यों, टीम जेजे आदि ने भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिस दुकान के सामने कचरा पाया गया उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। साथी साथ प्रखंड प्रमुख को चंदवारा चौक के इर्द-गिर्द एक गड्ढा खोदने का आदेश दिया और चंदवारा चौक पर जमा होने वाले कचरे को इस गड्ढे में जमा कराने का आदेश दिया। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, डीपीओ शाहिद अख्तर, बीडीओ पल्लवी सिन्हा, बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, मुखिया महेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया धीरज कुमार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, रमेश प्रसाद, शीला देवी, भुनेश्वरी देवी, कलवा देवी, पुष्पा देवी, विनीत कुमार, राजदेव पांडेय, जेई दीपक कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे
Comments are closed.