आईएसएल-4 : घर में जीत चाहेगी पुणे

84
AD POST

पुणे, 13 दिसम्बर। रेंको पोपोविक की टीम एफसी पुणे सिटी गुरुवार को जब हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में अपने घर में लीग की नई टीम बेंगलुरू एफसी के सामने उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत हासिल कर घरेलू प्रशंसकों को खुशी देने की होगी। पुणे ने अभी तक अपने घर में तीन मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में हार मिली है।

दोनों के अंकतालिका में नौ-नौ अंक हैं। बेंगलुरू गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर है जबकि पुणे चौथे स्थान पर है। इस मैच को जीत कर पुणे की कोशिश पहला स्थान हासिल करने की होगी तो वहीं बेंगलुरू इसे कायम रखने के इरादे से उतरेगी।

पोपोविक ने बुधवार को मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘बेंगलुरू एफसी शानदार टीम है। वह मजबूत हैं और उनके पास कुछ अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उनके पास बढ़त है क्योंकि उन्होंने सीजन की शुरुआत पहले की थी और ज्यादा मैच खेले हैं। लेकिन जब हम घर में खेल रहे हैं तब हमें जीत का प्रबल दावेदार होना चाहिए। हमारे पास काफी कुछ है करने को।’’

पुणे सिटी ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को मात दी थी और इस जीत के बाद उसे आत्मविश्वास मिला है। कोच सिर्फ इस बात से खुश नहीं हैं कि टीम ने जमशेदपुर के डिफेंस को मात दी बल्कि उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वह क्लीन शीट हासिल करने में कामयाब रहे।

पोपोविक ने कहा, ‘‘हम घर में खेले गए आखिरी मैच (चेन्नयन एफसी) में हार गए थे। हमने अच्छा खेला था। मैं हमेशा हकीकत में विश्वास करता हूं। हमारे लिए अच्छा है कि हम बेहतर से बेहतर की तरफ बढ़ें। हम एक मजबूत टीम के साथ खेल रहे हैं। यह हमारी बड़ी परीक्षा है। हम ज्यादा सहज और संगठित हैं। हमारे साथ एक समस्या होती है कि आखिरी समय कुछ चोटों या बिमारियों की गड़बड़ी हो जाती है। हम हमेशा एक ही अंतिम एकादश नहीं उतार सके हैं।’’

AD POST

पिछले मैच में लालचुमावाई फानाई को रेड कार्ड मिला था और इसी कारण पोपोविक को अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करना होगा।

कोच के पास हालांकि गानी अहमद और साहिल पवार के रूप में दो विकल्प हैं जो रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में से मुख्य टीम में आए हैं।

वहीं बेंगलुरू एफसी के कोच अल्बर्ट रोका का कहना है कि वह उन बातों पर ध्यान नहीें देते हैं जिसमें कहा जाता है कि उनकी टीम लीग की पसंदीदा टीम है। उन्होंने बल्कि पुणे को मुश्किल प्रतिद्वंद्वी बताया और विशेष तौर पर मार्सेलिंहो और इमिलियानो अल्फारो को अपने लिए खतरनाक बताया है।

बेंगलुरू के कोच ने कहा, ‘‘हमने अल्फारो और मार्सेलिंहों पर काफी ध्यान दिया है। हमने उनके काफी वीडियो देखें ताकि पता चल सके की उन्हें रोकना कैसे है। वह दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। हम उनके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन हमें इस मैच की तैयारी के लिए कम समय मिला। अंत में एक छोटी सी गलती भी हमें काफी नुकसान पहुंचा सकती है। हम जानते हैं कि हमारे लिए इस तरह के खिलाड़ियों को रोकना कितना जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मुश्किल मैच की उम्मीद है। वह हमारे स्तर की टीम है। यह मैच काफी मुिश्कल होने वाला है। पुणे के पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और कोच भी, जो हमें मुश्किल में डाल सकते हैं। हम ऐसी उम्मीद करते हैं।’’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More