हज़ारीबाग ।

उरीमारी थाना क्षेत्र से प्रबंधित नक्सली संगठन ग्रुप झारखंड टाईगर ग्रुप के सक्रिय सदस्य उमेश कुमार उर्फ बिकास को दो हथियार ,5 मोबाइल, संगठन के पर्चे , व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली ने कई अहम खुलासे किए हैं जिसमे संगठन संचालित करने के लिए सफेदपोश का भी नाम सामने आया है जो संगठन को पैसे व हथियार दिया करते थे । इसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है ।