मुजफ्फरपुर।

बैरौनी से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आज आग लग गयी। इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि द बर्निंग ट्रेन बनने से यह रेलगाड़ी बाल-बाल बच गयी। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन हाजीपुर की ओर आगे बढ़ी चक्के में घर्षण के कारण चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते ट्रेन के नीचले हिस्से में आग लग गई और धुंआ उठने लगा। उसके बाद ट्रेन को वापस मुजफ्फरपुर स्टेशन पर लाया गया। इस घटना में ट्रेन की एस 2 बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही बरौनी जंक्शन से आगे बढ़ी और समस्तीपुर पहुंचने वाली थी, उसी समय से ट्रेन चक्कों के बीच से चिंगरी निकलनी शुरू हो गई थी। लेकिन उस समय रेल अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और गाड़ी को आगे की ओर रवाना कर दिया गया।
मुजफ्फरपुर में भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया और यहां से भी गाड़ी आगे बढ़ गई। इसी बीच एस टू बोगी के नीचले हिस्से में आग लग गई। आग देखकर बोगी से लोग उतर कर जंक्शन पर इधर-उधर भागने लगे। जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई। हालांकि कुछ ही देर में रेलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। रेलकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। आग बूझने के बाद इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली।