

बडकागांव :- बडकागांव के निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकार उपेंद्रनाथ मालाकार का निधन हो गया।वे दैनिक अखबार रांची एक्सप्रेस के पत्रकार थे।वे झारखंड जागरण से पत्रकारिता की शुरुआत की थी ।वे लम्बे समय तक बडकागांव प्रेस संघ के अध्यक्ष रहे थे। इससे बड़कागांव, हजारीबाग, टंडवा, चतरा, सहित झारखंड के अन्य जिले में शोक की लहर है। उपेंद्रनाथ मालाकार लंबी बीमारी से जूझ रहे थे ।25 अक्टूबर के रात 11:00 बजे रांची स्थिति ऑरचिड अस्पताल में उनका निधन हो गया । वह अपने पीछे पत्नी पम्मी कुमारी 11 वर्षीय पुत्र अनुपम आर्यन एवं 9 वर्षीय पुत्री अपूर्वा कुमारी समेत भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के समय उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी तब उन्हें हजारीबाग इलाज के लिये ले जाया गया।जहां से उन्हें रिम्स भेज दिया गया था। रिम्स में उचित तरीके से इलाज नहीं हो पाने के कारण उन्हें रांची के राज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां ICU में इलाज चला। 24 अप्रैल को राज हॉस्पिटल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। 24 अप्रैल को रात में बडकागांव अपने परिवारों से उपेंद्रनाथ मालाकार मिलने की इच्छा जाहिर की तब उन्हें देर शाम बड़कागांव लाया गया अपने परिजनों से मिल कर 25 अप्रैल को उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ जाने के लिए लोग तैयार हुए लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ गई ।तत्पश्चात उनका इलाज ऑरचिड अस्पताल में की जाने लगी जहां उनका निधन हो गया। आज सुबह उनके शव बड़कागांव लाया गया।
11 वर्षीय पुत्र अनुपम ने दी मुखाग्नि ।
==============
उपेंद्रनाथ मालाकार के निधन होने पर उनके परिवार में लोग काफी रो-रो कर बुरा हाल है ।
उनका अग्नि संस्कार पिपल नदी घाट में की गयी। .उनका 11 वर्षीय पुत्र अनुपम ने मुखाग्नि दी। अग्निसंस्कार के दौरान विधायक निर्मला देवी,सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, सीओ मां देव प्रिया, बीडीओ अलका कुमारी, थाना प्रभारी अकील अहमद, हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष शाद्वल कुमार, सन्मार्ग के ब्यूरोचीफ सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ उमेश राणा, रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ प्रकाश पाण्डेय, अर्जुन सोनी,आजाद सिपाही के व्योम चीफ सुनील झा, बड़ा भाई बीनू माली , मंझला भाई दिनानाथ मालाकार, अरविंद मालाकार ,नीरज मालाकार, भगिना अमित मालाकार,
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष जुगनू सिंह, सरोज सोनी, अरुण मालाकार, सुरेश लाल, विनोद लाल, एनटीपीसी के पीआरओ मंजिल तिवारी डीजीएम अमित अस्थाना, कांग्रेस के विश्वनाथ चौबे, केरेडारी के पत्रकार मनोज वर्मा, सुमंत साहा, अरुण कुमार, बड़का गांव के पत्रकार उमेश दांगी, नरेश कुमार, उग्रसेन गिरी, संजय सागर, शिवशंकर कुमार, शर्मा, दीपक सिन्हा, आनंद कुमार, कृष्णा साव छक्कन साव, रामवृक्ष राम, यदुनंदन मिश्रा, किशोर राणा समेत सैकडों लोग अग्नि संस्कार में भाग लेकर उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का शोक संवेदना व्यक्त किया।
Comments are closed.