
सोनू कुमार भगत

छातापुर (सुपौल)
भीमपुर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार वर्षो से फरार लुट कांड का अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है | जानकारी अनुसार बुधवार को पुलिस ने बिभिन्न थानों के वांछित अपराधी अररिया जिला के नरपत गंज निवासी सज्जाद उर्फ़ भुट्टो को गुप्त सुचना पर गिरफ्तार किया है |इस बाबत जानकारी देते हुए भीमपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सज्जाद उर्फ़ भुट्टो पर भीमपुर थाना में वर्ष 2014 से ही कई मामले अंकित है |ताजा स्कार्पियो लुट कांड का मामला 65 \2016 में भी उनकी खोज जारी थी |लेकिन वे पुलिस के पकड़ से बाहर थे |उनके ऊपर भीमपुर सहित प्रतापगंज ,नरपतगंज आदि थानों में कई अपराधिक मामले अंकित है |लेकिन अपराधी सज्जाद उर्फ़ भुट्टो वर्षो से फरार था |बुधवार को गुप्त सुचना पर उनकी गिफ्तारी हुई है |
Comments are closed.