छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |


मिडल स्कुल डहरिया में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ संकुल इकाई घीवहा की बैठक ररिवार को आयोजित हुई | बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संघ की मजबूती के लिए संकुल इकाई से जिला इकाई तक बड़े बदलाव की बातें कही।कहा कि शिक्षक हित मे समर्पित कार्यकर्ताओं को संघ मे बड़ी जिम्मेदारी देकर पूर्ण वेतनमान की लड़ाई को और तेज किया जाएगा।सभी संकुल स्तर पर संघीय चेतना के विकास हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओपचारिक बातें तो की जाती है,लेकिन व्यवहारिक कठिनाइयों की ओर सरकार का ध्यान नही जाता है।बताया कि स्कुल सत्र शुरुआत के तीन माह बीत जाने के बाद भी स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नही हुआ है|वही शिक्षकों के तीन माह से वेतन नही मिला है।ऐसे मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति का धूरी कहे जाने वाले शिक्षक कैसे कार्यकरेंगे |इसी सब समस्या के मद्देनजर बैठक में शिक्षको ने एकजुट होकर निर्णयलिया कि सरकार समय रहते शिक्षा और शिक्षक की दशा पर मजबूती से विचार नही करती है, तो शिक्षक पुनः बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार यादव ने किया।इस मौके पर बालकृष्ण मंडल, नवीन कुमार, संतोष यादव, कविता कुमारी, निर्मल कुमार, संतोष कुमार, खेदनारायन यादव, रतन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।