
छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |

छातापुर प्रखण्ड के सोह्टा पंचायत के गिरधर पट्टी गाव से पुलिस ने देशी शराब निर्माण कार्य से जुड़े तीन लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता पाया है |जानकारी अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर छातापुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गाव से देशी शराब बनाने से जुडी उपकरण ,अर्धनिर्मित शराब ,छुआगुर आदि बरामद किया है |पुलिस ने के गिरधर पट्टी गाव से मनोज सरदार ,सम्तोलिया देवी ,मंजू देवी को गिरफ्तार किया है|इस छापेमारी अभियान में एक्साइड पदाधिकारी किशोर कुमार साह ,सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार ,सोनी कुमारी .,कंचन कुमारी आदि थे |
Comments are closed.