
छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार \रवि रौशन |

प्रखण्ड कार्यालय स्थित बीडीओ वेश्म के आगे बने एक मात्र मतदान केंद्र पर गुरुवार को चाक चोबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार बिधन परिषद् कोशी शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी )चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ | एमएलसी चुनाव को लेकर निर्धारित समय से पूर्व ही जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु तत्पर बने दिखे |निर्धारित समय सुबह 8 बजे से प्रारम्भ मतदान कार्य को लेकर मतदान केंद्र पर छातापुर थाना सहित जिला से आये महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी |पीठासीन पदाधिकारी सह सुपौल बीडीओ आर्य गौतम ने बताया कि मतदान 83.3 प्रतिशत हुआ है कार्यालय परिचालक अरुण कुमार महतो और बीएसओ नरेंद्र कुमार चौधरी के देखरेख में मतदान कार्य के उपरांत मतपेटी को सील किया गया | जानकारी अनुसार कोशी शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी )चुनाव को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में कुल मतदाता 12 है| जिसमे 2 महिला और 10 पुरुष मतदाता है |जिसमे 10 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया |चुनाव कार्य का जायजा लेने प्रखण्ड के एक मात्र प्रखण्ड कार्यालय के मतदान केंद्र संख्या 7 पर एसडीएम अरबिंद कुमार ,एसडीपीओ चन्द्र शेखर बिद्यार्थी पहुँचकर मतदान कार्य का जायजा लिया | मतदान के बाद बिहार बिधन परिषद् कोशी शिक्षक निर्वाचन के तीनो प्रतियासियो का भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया |बताया जाता है कि डॉ सुभाष चंद्रा बीजेपी ,संजीव कुमार सिंह (महागठबंधन ),डॉ नितेश निर्दलीय उमीदवार है |इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष दास जी , सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार आदि थे |
Comments are closed.