
बी जे एन एन जमशेदपुर , झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा का दावा है कि सांसद और विधायक निधि (फंड) में जबरदस्त घोटाला हो रहा है। वह आज इसकी लिखित शिकायत बुधवार को झारखंड सरकार के निगरानी विभाग से करेंगे। मंगलवार को परिसदन में संवादता सम्मलेन के दौरान बेसरा ने कहा कि उन्होंने सूचना अधिकार कानून के तहत पोटका व घाटशिला विधानसभा में वर्ष 2000 से अब तक का ब्योरा प्राप्त किया है जो विधायक निधि से खर्च किए गए हैं। एकबारगी नजर डालने पर ही इन आंकड़ों में घोटाले की बू आती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जिस योजना की प्राक्कलित राशि तीन लाख रुपये है, वह काम पूरे तीन लाख रुपये में हो जाता है। वास्तव में यह संभव नहीं है, क्योंकि साल में दो बार न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि होती है तो निर्माण सामग्री के दाम में बढ़ोत्तरी होती है। बेसरा का आरोप है कि हर योजना में लगभग 60 फीसद कमीशन के रूप में बंट जाते हैं, इसके बाद ठेकेदार को मुनाफा भी चाहिए। ऐसे में कोई काम पूर्ण गुणवत्ता के साथ कैसे पूरा हो सकता है। उन्होंने अभी पोटका व घाटशिला विधानसभा से इस पोल खोल अभियान की शुरुआत की है, आगे अन्य विधानसभा क्षेत्रों का ब्योरा निकालेंगे। उनकी मांग है कि विधायक व सांसद निधि का प्रावधान ही खत्म कर देना चाहिए।
Comments are closed.