महर्षि मेंही योगाश्रम के संतों के तत्वाधान में चली शिविर


सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ब्रजेश भारती।
प्रखंड के पहाड़पुर बाजार स्थित सहनी टोला सतसंग मंदिर के प्रांगण में रविवार को सात दिवसीय ध्यानाभ्यास शिविर भक्तीमय माहौल में सम्पन्न हो गया। सात दिनों तक चले इस शिविर में कई संत वक्ताओं के प्रवचन सुन लोगों ने इससे सीख ली।स्वामी कमलानंद बाबा के अगुवाई में चले इस शिविर में प्रारंभ दिनों से लेकर अंतिम दिनों तक श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी रही। कमलानंद बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि महर्षि मेंही कोई साधारण पुरूष नही थे वे दिव्य पुरूष थें उन्होंने कहा कि मेंही दास ने सब संतन की बलि बलिहारी से शब्द से ही शुरूआत की है जों आज के समय में किसी भी संत ने नही कहीं है। उनके बताये हुये मार्ग पर चलने से मनुष्य का सर्वकल्याण होता हैं। सात दिनों तक चले इस ध्यानाभ्यास शिविर से आसपास के माहौल भक्तीमय होने के साथ शिविर में भाग लेने वाले को ज्ञान की प्राप्ती भी हुई।इस अवसर पर स्वामी श्याम बाबा,ब्रहमदेव बाबा,गंगाधर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।