महेंद्र प्रसाद, सहरसा
——————————————————–
डीएम,एसपी,एसडीओं सहित वरीय पदाधिकारी बुथों का भ्रमण कर लते रहे जायजा

सीओं कि लाहपरवाही से सुबह 9 बजे तक सभी गश्ती दल तेल लेते रहे पंप पर
7 पंचायतों के 108 बुथों पर 53 हजार 863 मतदाताओं ने विभिन्न पदो ंके 675 प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटियों में किया बंद
आधी आबादी का जलवा अंतिम चरण में भी रहा कायम
ब्रजेश भारती:- सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)
जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बनमा-ईटहरी प्रखंड में अंतिम चरण का पंचायत चुनाव छिटफुट घटनाओं को छोडकर शांतिपूर्ण माहौल में संम्पन्न हो गयज्ञं जिलाधिकारी विनोद सिह गुंजियाल,एसपी अश्विनी कुमार,एसडीओं सदर जहांगीर आलम,सिमरी सुमन प्रसाद साह,डीएसपी सदर सुबोध विश्वास,सिमरी डीएसपी अजय नारायण यादव सहित गस्ती दल बुथों का निरक्षण करते रहें।
सुबह मौसम सुहाना रहने के कारण मतदाताओं कि संख्या बुथों पर अधिक संख्या में देखी गई खाश करके महिला मतदाता ज्यादा नजर आया। बुथ संख्या 11,12 मध्य विधालय पहलाम पर सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान होने कि जानकारी पीठासीन पदाधिकारी ने दिया। वही प्राथमिक विधालय ब्रहम्मण टोला पर 16 प्रतिशत मतदाना हुई थी इस बुथ पर जाने के लिये रास्ते नही थे खेत के पगडंडी होकर बुथ पर पहुंचने का रास्ता था। उर्दू मध्य विधालय कुसमीही में चार बुथ बनाये गये थे यहां बुथ संख्या 95से 98 के मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया,विधालय प्रांगण में जगह नही रहने के कारण मतदाताओं को सड़क के पार लाईन लगाई गई। आर्दश मतदान बुथ संख्या 105,106 केन्द्र मध्य विधालय तैलियाहाट मात्र नाम का आर्दश मतदान केन्द्र नजर आये यहां बेव कैमरे लगाये गये थे लेकिन पानी तक कि सुविधा नही दिखी इस बुथ पर दोपहर तक 45 प्रतिशत मतदान होने कि खवर दि गई।
सीओं कि लाहपरवाही से 9 बजे तक तेल लेते रहे गश्तीदल-
अंचलाधिकारी बनमा ईटहरी रणधीर वर्मा कि लाहपरवाही कि वजह से सुबह 9 बजेतक सिमरी बख्तियारपुर के संतोष पेट्रोल पंप पर गश्तीदल तेल लेते रहे ज्योहि सुरक्षाबल को कम पेट्रोल देने कि बात सामने आई सभी लोग कम तेल लेने से इंकार कर हंगामा करने लगे जानकारी मिलने पर सिमरी एसडीओं,डीएसपी पंप पर पहुंच सही मात्रा में तेल देने का आदेश दिया तो सभी लोग माने इस बीच करीब 2 घंटेतक मतदान बिना गश्तीदल के ही हुआ।
कंट्रोल रूम कि घंटी शांत रही-
चुनाव नियंत्रण कक्ष कि फोन कि घंटी अमूमन शांत रही सुबह बुथ संख्या 20 एवं 33 से पीठासीन पदाधिकारी ने रिर्जव स्टाप को भेजने कि जानकारी देने पर वहां स्टाफ भेजा गया इन दोनों बुथों पर पहले से नियुक्त स्टाफ कि तबियत खराब होने कि जानकारी दी गईं। बुथ संख्या 72,73 पर दो पक्षों में झड़प होने पर गश्ती दल के पहुंचने के साथ मामला शांत हो गया।वही 24 पर अधिक भीड़ रहने कि वजह से परेशानी देखी गई।
मतदान प्रतिशत प्रत्येक दो घंटो पर-
अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 16.67 प्रतिशत,11 बजेतक 30.02 प्रतिशत,दोपहर 1 बजेतक 50.62 प्रतिशत मतदान होने कि जानकारी कंट्रोल रूम के द्वारा दिया गया वही दोपहर बात ज्योहि धुप में तेज कम हुआ मतदान प्रतिशत बढ़ने लगा 3 बजेतक 61.51 प्रतिशत के साथ कुल 70 प्रतिशत मतदान प्रखंड क्षेत्र में होने कि खबर मिली है!