मध्य विधालय एकपढ़हा का मामला,एक नामजद सहित 15 अज्ञात पर लगा आरोप
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के मध्य विद्यालय एकपढा स्कूल में वुधवार को विधालय में शिक्षिका के पद पर योगदान लेने गयी एक शिक्षिका व उसके रिश्तेदारों के साथ गाँव के ही कुछ दबंगों लोगो ने मारपीट कर योगदान पत्र सहित अन्य कागजात फाड़ दिया। मारपीट में घायल शिक्षिका के पति व देवर को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया।
इस घटना के संबंध में शिक्षिका नीतू कुमारी के द्वारा एकपढ़हा गांव के दिलीप ठाकुर सहित 15 अज्ञात के विरूद्ध बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन दे कर न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुये मामला दर्ज करने का अनुरोध की है।
दिये गये आवेदन में प्रखंड के ब्लाक चौक निवासी अधिवक्ता रतन कुमार की पत्नी शिक्षिका नीतु कुमारी ने कही है कि वुधवार की सवेरे मैं चकभारो पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय एकपढा स्कूल में प्रखंड शिक्षक के पद पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव, प्रखंड नियोजन समिति सिमरी बख्तियारपुर के आदेश पर योगदान देने हेतु मोटरसाइकल से अपने भाई अमित कुमार, पति रतन कुमार, देवर समाजसेवी कुमार रविश वगैरह के साथ गयी। विद्यालय के गेट पर एकपढा निवासी दिलीप ठाकुर सहित 15 अज्ञात लोगों ने मुझे स्कूल के अंदर जाने से रोका। मैं बताई कि विद्यालय में मैं योगदान देने आयी हूं। मेरे इतना कहते ही दिलीप ठाकुर मेरा हाथ पकड़ कर खींचने लगा तथा गाली ग्लोज करने लगा। मेरे पति, भाई व देवर ने मुझे बचाने का जैसे ही प्रयास किया त्यों ही दिलीप ठाकुर ने हमलोगों के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। वहीं मारपीट क्रम में नकदी सहित जेवरात वगैरह की छीनाझपटी भी कर ली। घटना कारण इसी विधालय में कार्यरत गांव की ही शिक्षिका ललिता राजलक्ष्मी का स्थानान्तरण दुसरे विधालय में कर दिये जाने और उस जगह नीतू कुमारी को योगदान करना बताया गया है।
इस बावत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमा शंकर कामत ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.