एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा दी होली की शुभकामना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
केन्द्रीय हज कमेटी के चैयरमैन सह खगड़िया लोकसभा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के पैतृक सिमरी बख्तियारपुर ड्योडी निवास में गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक फाग, बसंत गायन कार्यक्रम से किया गया इस होली मिलन समारोह में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी सह लोजपा प्रदेश महासचिव युसूफ सलाउद्दीन,मो हस्सान आलम,समाजसेवी अबू ओशामा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत सहित कई सम्मानित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सभी लोगों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा होली की मुबारखबाद दी। इस अवसर पर युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि होली एक अति महत्व त्यौहार है जो लोगों के जीवन में रंग भरने का काम करती है सभी लोग इस त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ मनायें। इस अवसर पर प्रसून सिह,चांद मंजर ईमाम,अशुतोष कुमार आशू, मो मौद्दसीर, पिंकू यादव,माहखड़ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम आदि मौजूद थे।
Comments are closed.