सहरसा-माईके वापस आ रही विधवा के साथ बलात्कार कर हत्या

80
AD POST

 

AD POST


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बनमा ओपी अन्तरगर्त सरबैला पंचायत के रंगिनिया बहियार में गुरूवार की सुबह एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला का शव अर्दनग्न अवस्था में मकई के खेत के बीच गेहूं की कटी फसल वाली खेत में पड़ी थी। खेत में लाश होने की खबर जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही घटना की सुचना पर बनमा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज मामले की जांच में जूट गई।
हलांकि दोपहर बाद उक्त मृतक अज्ञात महिला की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती गांव निवासी स्व दिनेश यादव की पत्नी रूणा देवी के रूप में किया गया। मृतिका वुधवार को खम्हौती गांव से अपने मायके बनमा ओपी के मुंदीचक गांव निवासी दुखी यादव घर आने के लिये निकली थी। हमलावरों ने मृतिका के साथ इस कदर निर्दया दिखाई की पहले बलात्कार किया फिर उसकी निर्मम हत्या कर उसके प्राईवेट पार्ट में नुकिला वस्तु डाल कर आंत बाहर निकाल दिया साथ ही एक आंख भी फोड़ डाला।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतिका के पिता बनमा ओपी क्षेत्र के मुंदीचक गांव निवासी दुखी यादव बनमा ओपी पहुंच शव की पहचान कर बताया कि सुबह बेटी के घर खम्हौती से नतीनी का फोन आया कि मां मुंदीचक गई थी अभी तक वहां पहुंची की नही,बेटी के यहां नही पहुंचे व क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने की सुचना पर जब यहां पहुंचा तो देखा की मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है। उन्होंने इस हत्या के पीछे बेटी के गोतिया दियाद का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने ने कहा कि मेरी बेटी के गोतिया दियाद दिलीप यादव के साथ जमीनी बात को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इस हत्या के पीछे दिलीप का हाथ है। वही घटना के बाद स्थिती का जायजा लेने पहुंचे नवपदस्थापित सर्किल इन्सपेक्टर सत्यनारायण राय ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है हमलावरों ने बेरहमी से हत्या की है। पुलिस पिता के फर्दबयान के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है जल्द आरोपी हवालात के पीछे होगा।
नक्सली के द्वारा एक महिला की हत्या करने की उड़ी अफवाह-
गुरूबार की सुबह जैसे ही सरबैला पंचायत के रंगिनिया बहियार के मकई से घीरे गेहूं कटी खेत में एक अज्ञात महिला की शव होने की बात सामने आई यह खबर इस रूप में अफवाह में फैली गई की नक्सलीयों ने महिला की हत्या कर आंख व पेट फांर आंत बाहर निकाल दिया है। जिस व्यक्ति को यह खबर जहां कांन में पड़ी वही वही से घटना स्थल की ओर चल पड़े। देखते देखते घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी।हलांकि मृतिका के पिता के आ जाने के बाद इस अफवाह पर विराम लग गई। यहां बताते चले की इन दिनों बनमा ओपी क्षेत्र के बहियार में लगी मकई के खेत में हथियार बंद नक्सलीयों गतिविधी ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने के बाद ग्रामीणों में इसको लेकर खौफ का माहौल कायम है। इसी बात को लेकर यह कयास लगाये जा रहें थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More