
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा,।
प्रखंड के सिमरी पंचायत के बरहकुरबा गांव में गुरूवार को बर्षा के कारण एक ईट और स्वेस्टर से निर्मित मकान गिर जाने के कारण दशरथ यादव का एक दुधारू गाय मकान में दब जाने के कारण मौत हो गई।घटना के संबंध में गृहस्वामी ने बताया कि दोपहर बाद तेज बारिश हो रही थी गाय व स्वयं मकान में थे अचानक मकान धरासाही होने लगा तो मैं किसी तरह भागा लेकिन गाय दिवाल के नीचे आ गई जबतक आसपास के लोग दौड़ कर आते गाय की मौत हो गई,भागने के क्रम में मुझे भी चोटे आई।इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी के नाम एक लिखित आवेदन दे कर सहायता कि मांग कि गई है।
Comments are closed.