पुरूषोतम कुमार सिंह
मधेपुरा (मुरलीगंज)
कोसी और गंडक के जलस्तर में हो रहे वृद्धि से बिहार में लाखों की तादात में लोग परेशान हैं. पूरा उत्तर बिहार ही लगभग जलमग्न हो गया है. खगड़िया जिले से होकर सात नदियां गुजरती है. हर वर्ष यहां के लोगों को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है. कोसी के जलस्तर मेंइस साल कुछ ज्यादा ही वृद्धि हो रही है जिसके कारण अब लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो रहा है.
अब महिलाओं ने बेतहाशा जलस्तर में वृद्धि देखकरअपनी कोसी मैया को मनाने का जिम्मा खुद ले लिया है. लगातार दो दिन से दिन में तीन बार महिलाएं झुण्ड बना कर नदी का पूजन कर रही है. लोगों का यह भी मानना है कि नदी के जलस्तर में दो दिनों के पूजा अर्चना के बाद ही कुछ कमी आयी है.
जो महिलाएं पूजा कर रही हैं उनका कहना है कि दो दिन पूर्व तक नदियों के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से वे लोग बुरी तरह घबरा गए थे. बांध से भी पानी का रिसाव शुरू हो गया था. उनके द्वारा फिर पूजा अर्चना के बाद सारी चीजें ठीक हो गई. महिलाएं कोसी मैया की पूजा अर्चना दिन में तीन बार सुबह, दोपहर और शाम में नियमपूर्वक यहां आकर कर रही हैं.
Comments are closed.