
कम समय में पुलिस में अपनी अलग पहचान बना लिया है सुमन : डीएसपी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) निज संवाददाता।
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी में गुरूवार को निवर्तमान ओपीध्यक्ष सुमन कुमार का विदाई समारोह आयोजित की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें। समारोह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने संबोधित करते हुये कहा कि नौकरी में तबादला एक स्वभाविक प्रक्रिया होता है। लेकिन जो व्यक्ति जहां से चले जाते है वहां के लोग उनके विताये हुये कर्मो को याद करते हैं। पुलिस की सेवा में सुमन ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। जो अच्छे कर्मो की निशानी हैं। हमेशा अपने विवेक से बहुत अच्छे तरीके से बेहतर तरीके से ओपी को चलाया।
स्थानिय जनप्रतिनियों ने सुमन कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुये कहा कि हमेशा यहां के लोगों को वे याद आते रहेंगे। विसम प्रस्थिती में अपने विवेक का इस्तेमाल कर क्षेत्र में अमन चैन व भाई चारे का माहौल बना के रखे। वही सुमन कुमार को पाग,चादर व फुल मालाओं से लाद भावभीनी विदाई दी गई।
वही इस अवसर पर जनप्रतिनिधी जयशंकर सिंह,रामेश्वर प्रसाद यादव ,अरूण यादव ,एस कुमार, राजकुमार शर्मा ,रमेश यादव ,रामचंद्र मुखिया ने कहा कि सुमन कुमार एक व्यवहारिक एवं अच्छे सभाव के पुलिस अधिकारी है बलवाहाट की जनता उनको कभी भी नही भूलेगी ।
इस मौके पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत, मुन्ना गुप्ता,जवाहर गुप्ता,सुनिल यादव,मुकेश यादव, योगेंद्र यादव,चंद्रदेव मुखिया,प्रियनंदन गुप्ता,बमबम गुप्ता,राजू गुप्ता,सुनिल गुप्ता,अनि अनिल कुमार,सअनि असलम खान,सअनि दिनेश कुमार राय सहित ग्रामीण,व्यवसाई,पत्रकारगण,पुलिसकर्मी उपस्थित रहें ।
Comments are closed.