सहरसा-पिकअप वैन में लदी 5134 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

162

बज्रेश भारती

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)

बख्तियारपुर थाना के सरडीहा पंचायत के बलथी गांव से गुरूवार देर शाम पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर पूर्व के शराब कारोबारी भूषण सिंह के वोडाफोन मोबाईल टावर परिषर से लावारिश हालत में एक उजले रंग की पीकअप वैन में लदी अंग्रेजी शराब की बडी खेप छापेमारी कर बरामद किया हैं।

सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव ने गुप्त सुचना के आधार पर मिली खबर के बाद छापेमारी हेतू एक टीम नवपदस्थापित बख्तियारपुर थानाध्यक्ष आप के सिंह के नेतृत्व में गठीत कर छापेमारी को अंजाम दी गई।

इस छापेमारी में पुलिस ने पीकअप पर लदी 5113 बोतल 180 एमएल की व 21 बोतल 375 एसएल का बरामद किया।जप्त शराब की कुल मात्र 928 लीटर बताई गई हैं।

डीएसपी अजय नारायण यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि पूर्व के शराब कारोबारी भूषण सिंह के यहां से पीकअप पर लदी अंग्रेजी का बड़ा खेप लाया गया है पुलिस ने बलथी गांव में वोडाफोन मोबाईल टावर परिषर में खड़ी पीकअप को जब देखा उस पर शराब लदा था। छापेमारी टीम ने वैन को जप्त कर थाना लाकर सभी शराब को जप्त कर लिया है।

डीएसपी ने बताया कि मोबाईल टावर वाली स्थान को भी जप्त की जायेगी।पुलिस का कहना है कि इसी टावर स्थल को शराब कारोबारी भूषण सिंह शराब तस्करी के लिये इस्तेमाल करता था।

चार पर मामला दर्ज –

पीकअप पर लदी शराब मामले में पुलिस ने चार लोगो को नामजद आरोपी बनाया है जिनमें कारोबारी बलथी गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र भूषण सिंह उर्फ ज्ञानशंकर सिंह,गाडी अॉनर सौरबाजार थाना क्षेत्र के पतरघट गोलमा निवासी स्व विन्देश्वरी प्रसाद सिह के पुत्र सचिन्द्र प्रसाद सिह,मोबाईल टॉवर संचालक एवं गाड़ी चालक शामिल हैं।

इस छापेमारी में अनि नितेश कुमार,अनि अनिल कुमार,अनि राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस बल सामिल रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More