बख्तियारपुर व सौनवर्षाराज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर व सौनवर्षाराज पुलिस ने गुरूवार को संयुक्त कार्यवाही कर देशी शराब के 9 बैग में रखें 1728 पाउच चकभारो गांव से सड़क किनारे से बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।
हलांकि शराब तस्कर गाड़ी सहित भागने में सफल रहा वही पुलिस ने सभी शराब को जप्त कर थाने ले आई है वही मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दिवा गस्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक उजले रंग की स्कारपीयों जो सौनवर्षाराज की ओर से सिमरी बख्तियारपुर की ओर जा रही हैं उसमें सवार तस्कर देशी शराब का बड़ा खेप ले जा रहा हैं। सौनवर्षाराज राज की ओर से सौनवर्षाराज पुलिस के थानाध्यक्ष इजहार आलम व बख्तियारपुर की ओर से बख्तियारपुर पुलिस के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार स्वंय सिमरी बख्तियारपुर-सौनवर्षाराज एनएच 107 पर कार्यवाही के लिये दलबल के साथ सौनवर्षाराज की ओर निकल गया। दोनो ओर से पुलिस की तबिश देख कर गाड़ी सवार शराब तस्कर ने पहाड़पुर बाजार से अपनी गाड़ी तरियामा गांव की ओर मोड़ चकभारो गांव के सड़क किनारे एक बगीचा के पास 9 बैग में रखें सभी शराब के पाउच को सड़क किनारे छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों की नजर पकड़ने पर पुलिस को सुचना दी गई जहां से पुलिस ने सभी शराब को जप्त कर फरार स्कारपीयों व तस्कर पकड़ने के लिये छापेमारी शुरू कर दी हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जप्ती सुची बना पुलिस स्कारपीयों व तस्कर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही हैं वही पुलिस पुरे मामले पर नजर रखी हुई हैं।
Comments are closed.