सहरसा-तीन दिवसीय 13 वां वार्षिक सदगुरू कबीर सत्संग समारोह शुरू | Bihar Jharkhand News Network

सहरसा-तीन दिवसीय 13 वां वार्षिक सदगुरू कबीर सत्संग समारोह शुरू

85
AD POST

तीन दिवसीय 13 वां वार्षिक सदगुरू कबीर सत्संग समारोह शुरू
प्रखंड के तरियामा साहु टोला में हो रहे सत्संग उमड़ रही है श्रद्धालूओ की भीड़
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
प्रखंड के तरियामा पंचायत स्थित साहु टोला में शनिवार को तीन दिवसीय 13 वां वार्षिक सदगुरू कबीर सत्संग समारोह की शुरूआत का गई। पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने विधिवत रूप से फीता काट उद्धाटन किया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि आज भी कबीर साहब की वाणी प्रासंगिक है। उनके प्रसिद्ध दोहो में एक बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय आज भी लोगो की जुबान पर रहता है।
तरियामा व लगमा के ग्रामीणों की अगुआई में संचालित हो रहे इस आयोजन के अध्यक्ष अवध किशोर दास ने बताया कि तीन दिनों तक संचालित होने वाले इस सत्संग में महंथ रामेश्वर साहेब के अलावे पड़ोस देश नेपाल से उमा साहेब,समस्तीपुर से रामविलाश साहेब प्रवचन करने के आये है। उन्होनें ने कहा कि कलाकारों के द्वारा कबीर लीला आयोजन किया जाऐगा जो आकर्षण का केन्द्र होगा। वही प्रथम दिन कई वक्ताओं ने अपने प्रवचन दे कबीर दास के बताया हुये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। स्वागतन गान सुकुमार दास ने प्रस्तुत कर लोगो का मन मौह लिया। इस अवसर पर लालबहादुर साह, उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,पूर्व मुखिया दिलीप कुमार,मुखिया प्रतिनिधि नारायण गुप्ता, विसुनदेव यादव,विमला देवी,संजीत कुमार साह आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More