top post ad

सहरसा-डेंगराही अनशन के नौवें दिन दो नेता सहित तीन दर्जन महिलाऐं और हुई अनशन में शामिल

42
AD POST

नौवें दिन भी डेंगराही में पुल निर्माण के मांग के लिए आमरण अनसन एवं धरना प्रदर्शन जारी रहा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड स्थित कोशी दियारा की कछार पर अवस्थित डेंगराही घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर नौवें दिन भी अनशन व धरना प्रदर्शन जारी रहा। वही नौवें दिन सहरसा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रितेश रंजन व पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद करीब तीन दर्जन महिलाओं के साथ इस अनशन में शामिल हो गया।
अनशन के नौवें दिन रितेश रंजन,प्रवीण आनन्द के साथ करीब तीन दर्जन स्थानिय महिलाओ ने भी आमरण अनसन पर बैठ इस अनशन का टेंशन प्रशासन के लिये बढ़ाने का काम कर दिया है। वही चिकित्सक ने अनशनकारीयों को स्लाईन चढ़ाने का काम जारी रखा।
यहां बताते चले कि 19 फरवरी से डेंगराही घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर बाबू शौर्य के नेतृत्व में अनशन व धरना प्रर्दशन शुरू किया गया। ज्यो-ज्यो अनशन बढ़ता गया इस कारवां में दो दिन बाद जगदीश प्रसाद सिंह,नागेश्वर चौधरी,रमण कुमार इस अनशन के समर्थन में शामिल हो गया । उसके बाद अनशन के पाचवां दिन रामबहादुर दास,बालेश्वर दास,देवेन्द्र दास,मूसो दास,श्याम दास भी इस कारवां का हिस्सा बन गये।
इस बीच खगड़िया लोकसभा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर,राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम,भाजपा नेता संजीव भगत,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्दानंद मिश्र,गूजेश्वर साह,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश,संजीव झा,पूर्व विधायक सुरेन्द्र यादव सहित कई नेताओं का समर्थन इस अनशन को मिल चुका है। वही अनुमंडल प्रशासन ने इस बीच अनशनकारियों से वार्ता कर अनशन तोड़ने का दो दिन प्रयास किया लेकिन वे लोग असफल हो गयें। इस बीच एक अनशनकारी नागेश्वर चौधरी की हालत बिगर जानें के बाद उसे चिकित्सा हेतू सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया जहां अभी भी वे इलाजरत है।
नौवें दिन दिन महिलाओ ने अनशन में सामिल हुआ है वे है सुमा देवी,सुधा देवी,अजान देवी,पानो देवी,जानकी देवी,सोनी देवी,रंजन देवी,राजकुमारी देवी,पवन देवी,रामपरी देवी,फूलो देवी,विनीता देवी,सिंधिया देवी,माधो देवी,नीरो देवी,गुगला देवी,रेशमा देवी,सीता देवी,मंजुला देवी,अकाली देवी ,श्रद्धा देवी,मीरा देवी,दायरानी देवी,घूरना देवी,अरहुला देवी, रहुलिया देवी,फूलो देवी आदि है।
आमरण अनसन में सामिल सभी महिलाओं की सूची मजिस्ट्रेट सह बीसीईओ सुनील चौधरी सलखुआ को सुपुर्द किया गया।
नौवें दिन चले अनशन सभा की अध्यक्षता ईश्वर चौधरी ने किया,मंच संचालन दीनानाथ पटेल ने किया वही धरना का नेतृत्व सुभाष चंद्र जोसी के द्वारा किया गया।मौके पर डॉक्टर  अरबिन्द कुमार,डॉ. के.पी. शर्मा,मुरारी कुमार,कपिलदेव सिंह,जोगेंद्र सिंह,कैलाश पासवान,उपेन्द्र महतों,रामविलाश महतों,दीनानाथ पटेल,अशोक दास, विद्यानन्द यादव,कुशेश्वर यादव,युगेश्वर यादव,सुदिन यादव,प्रमोद महतों,पांडव यादव,सुनील यादव,रूदल महतों,रंजेश महतों,अरबिन्द महतों,आनंदी महतों,रंजीत यादव,किशोर यादव,पप्पू ठाकुर, रामनंदन सिंह इत्यादि हजारों फरकिया वासी धरना स्थल पर मौजूद रहें।

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More