चोरी का सुराग पाने में स्वान दस्ता हो रहा असफल
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां चौक पर शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक जेनरल सह किराना स्टोर में दुकान का एस्बेस्टस तोड़ नकदी सहित हजारों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस दुकान में चोरी की यह दुसरी बारदात हैं।
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार जमुनियां गांव निवासी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे के आसपास दुकान बंद कर अपने घर चले गए। वहीं रविवार की सुबह दुकान खोलने के लिए जब पहुंचे तो देखें कि दुकान के ऊपर का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। वहीं चोरों के द्वारा दुकान से नकदी सहित फोटो स्टेट मशीन, चावल, तेल, साबून व अन्य सामानो चोरी कर लिया गया। दुकानदार ने बताया कि यह चोरी की दुसरी घटना हैं इससे कुछ माह पूर्व भी गेट का ताला का कुंडी तोड़ कम्प्युटर सेट सहित अन्य समानों की चोरी की गई थी लेकिन अभी तक उस चोरी की घटना का भी उद्भेदन नही हुआ फिर एक बार चोरी हो गई है।
वहीं रविवार को जब चोरी की घटना की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को दी गई तो चोरी का उद्भेदन व चोर का सुराग पाने के लिये सहरसा से खोजी कुत्ता टीम को बुलाया गया।
सबसे पहले खोजी कुत्ता ने चोरी का सुराग पाने व चोर का पता लगाने के लिये घंटों इधर उधर पुलिस बलों को दौराते रहा करीब दो घंटों की मेहनत के बाद कोई सुराग नही लग पाया तो बेरंग टीम वापस आ गई।
खोजी कुत्ता सुराग पाने में हो रहा असफल –
यू तो चोरी की बारदात में खोजी कुत्ता सुराग पाने में तुरूप का पत्ता साबित होता है कई बड़े बड़े चोरी की घटना का सुराग व उद्भेदन में खोजी कुत्ता सफल रहा हैं।लेकिन बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना का सुराग पाने में खोजी कुत्ता असफल साबित हो रहा हैं। रविवार को जेनरल स्टोर में हुई चोरी का सुराग पाने में यह असफल ही नही रहा बल्कि इस खोजी कुत्ता के कार्य पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। इससे पूर्व खोजी कुत्ता को पीएनबी मैनेजर के यहां चोरी की घटना में लाया गया था लेकिन सुराग पाने में विफल रहा। उसके बाद दो अंचलाधिकारी के सरकारी आवास में चोरी की घटना में इस टीम को लाया गया लेकिन यहां भी ढ़ाक के तीन पात वाली बात हुई।
Comments are closed.