top post ad

सहरसा-ग्यारहवें दिन भी जारी रहा डेंगराही घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर अनशन

68
AD POST

सैकड़ों महिला – पुरुष शामिल हुऐ एकदिवसीय अनशन पर
गुरूवार को अनशन के समर्थन में बनेगी मानव श्रृंखला
आधा दर्जन अनशनकारी को चढ़ाया जा रहा है स्लाइन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल के सलखुआ प्रखण्ड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर डेंगराही घाट में बुधवार को भी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ता बाबू लाल शौर्य के नेतृत्व में पुल सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के कैलाश पासवान और जन संघर्ष अभियान के सुभाष चंद्र जोशी के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन धरना जारी रहा।
ग्यारहवे दिन सैकड़ों की संख्या में महिला – पुरुष एकदिवसीय अनशन पर बैठी रही। सभी अनशन पर बैठे अनशनकारीयों ने बताया कि आमरण अनशन को हमारा पूरा समर्थन है, इसलिए सरकार जल्द-से-जल्द हमारी भावनाओ का ख्याल रखते हुए पुल बनाने की घोषणा करे।
इधर, बीते ग्यारह दिन से अनशन पर बैठे लगभग सात अनशनकारीयों को सलखुआ पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर स्लाईन चढ़ाया जा रहा है जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी है।वही बुधवार दिनभर अनशन स्थल पर ग्रामीणों का जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रहा है ।बुधवार को अनशन स्थल पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुदीप सुमन, मनीष कुमार, समाजसेवी एस कुमार, राहुल सिंह, आशुतोष कुमार,इनर देव यादव आदि ने पहुँच अनशनकारियों से मुलाकात की और अनशन का समर्थन किया।अनशन स्थल पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रितेश रंजन ने कहा कि महासेतु की मांग सौ प्रतिशत जायज है और मै इस जायज हक की लड़ाई में अनशनकारियों के साथ हूँ।
वही जनसंघर्ष अभियान के सुभाष चन्द्र जोशी, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्त्ता बाबूलाल शौर्य और कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के अध्यक्ष दीनानाथ पटेल ने बताया कि हमारी मांग है की कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल का निर्माण हो, चिड़ैया एवं बेलाही के बीच पुलिया का निर्माण किया जाये और जब तक इस पर सही आश्वासन नही मिलेगा हम अनशन पर डटे रहेंगे.उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कमला नदी पर सुगरकोल घाट ग्राम झीमा पंचायत आनंदपुर मॉडन ग्राम झीमा के पास कमला का मूल धार पर पुल निर्माण, खजुरदेवा कोसी कॉलोनी से धाप कबीरा बेलाही चिड़ैया होते हुए ग्राम सरबजीता खगड़िया सीमा तक सड़क निर्माण एवं सरबजीता से सोनमंखी घाट खगड़िया तक सड़क निर्माण आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु अस्पताल का निर्माण, आबादी के हिसाब से उच्च विद्यालय एवं महाविद्याल का निर्माण किया जाये और यह मांग जब तक पूरी नही होंगी तब तक चानन पंचायत के डेंगराही में आमरण अनशन जारी रहेगा।
इस मौके पर इस मौके पर जन संघर्ष अभियान सहरसा के संयोजक सुनील यादव, जनसंघर्ष अभियान खगड़िया के  संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, प्रदेश अध्यक्ष महादलित विकाश मंच के रंजेश सदा, फरकिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश पासवान, पूर्व मुखिया जुगेश्वर यादव, मंच संचालक जवाहर सिंह, उदेश महतों, नेपाली बाबा,रामभरोश महतों, शम्भू साह, जीवेश पासवान,नागेश्वर चौधरी,मोहन सिंह, जगदीश सिंह, विद्यानंद सिंह, शत्रुघ्न महतों, लक्ष्मण महतो इत्यादि मौजूद थे।

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More