

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ब्रजेश भारती।
निजी विधालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
अनुमंडल के तीनों प्रखंडों क्रमश सिमरी बख्तियारपुर,सलखुआ,बनमा-ईटहरी में 70 वां स्वाधीनता दिवस बड़े धुमधाम से मनाया गया। अहले सुबह से ही विभिन्न विधालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। उसके बाद झंडोंत्तोलन की शुरूआत 8 बजकर 50 मिनट में अनुमंडल कार्यालय में एसडीओं सुमन प्रसाद साह के द्वारा किया गया। उसके बाद क्रमवार वकालत खाना में संध के सचिव ने झंडोत्तोलन किया।सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख सविता देवी,निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी,अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी,नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्षया सीमा कुमारी गुप्ता,पशुचिकित्सक कार्यालय में चिकित्सा पदाधिकारी,बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में इन्सपेक्टर आर के शरण,बख्तियारपुर थाना में थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव,विराट विकलांग कार्यालय में अध्यक्ष,डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव,सीडीपीओं कार्यालय में सीडीपीओं,उच्च विधालय में प्रधानाध्यापक,डीसी कालेज में प्राचार्य जियालाल यादव,भारत गैस एजेन्सी में प्रोपराइटर सुनील कुमार ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी।वही निजी विधालयों में रोज वैली विधालय में डाईरेक्टर राजीव कुमार,संत जेवियर में मनोज कुमार,टेगोर पब्लिक स्कुल में प्रमोद कुमार ने झंडोत्तोलन किया। पंचायतों में सिमरी में मुखिया पुनम देवी,खम्हौती में ललन यादव,रायपुरा में राजकुमार चैधरी,महम्मदपुर में मुखिया रमेश यादव ने झंडोत्तोलन किया। अनुमंडल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओं चंदा कुमारी,सीओं धमेन्द्र पंडित,हस्सान आलम,पशुपति मंडल,अभय भगत,किशोरी प्रसाद केशरी,मनोरंजन कुमार आदि मौजूद रहें।
सलखुआ प्रखंड-प्रखंड मुख्यालय में मुख्य कार्याक्रम आयोजित किया गया प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार प्रखंड कार्यालय में,थाना में थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश,प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी,बीईओं कार्यालय में बीईओं ने झंडोत्तोलन किया।
बनमा-ईटहरी प्रखंड- इस प्रखंड में भी स्वाधीनता दिवस धुमधाम से मनाय गया प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड कार्यालय में,थाना में थानाध्यक्ष,बीईओं कार्यालय में बीईओं ने झंडोत्तोलन किया।
Comments are closed.