
बि जे एनएन ब्यूरो ,जमशेदपुर
पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद का अध्यक्ष बनाने संबंधी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। कृषि एवं गन्ना विकास निदेशक (प्रशासन) सुलसे बाखला ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर पत्र जिले को भेज दिया है।
इसके बाद प्रभारी उपायुक्त गणेश कुमार ने डीडीसी के डा. लाल मोहन महतो के साथ शाम 5.30 पर सविता महतो के उलियान स्थित आवास पहुंच उन्हें अधिसूचना की एक कॉपी दी। दूसरी कॉपी में सविता महतो से दस्तखत कराने के बाद इसे अपने पास सुरक्षित रख लिया।
गौरतलब है पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को दिशोम गुरू शिबु सोरेन ने राज्यसभा का टिकट देने का एलान किया था, लेकिन अंतिम समय में सविता को टिकट नहीं मिलने पर काफी हंगामा हुआ था। कुड़मी समाज ने एक दिन का बंद भी रखा था। इसके बाद झामुमो ने डैमेज कंट्रोल के लिए सविता महतो को राज्य कृषि विपणन परिषद का अध्यक्ष बनाने का एलान किया था।
Comments are closed.