गम्हरिया
“ठेका मजदूरों के पिछले कार्य प्रकृति का आकलन करके तद्नुसार उन्हें काम में लगाने पर दुर्घटना की सम्भावना न्यूनतम हो जाएगी” सरायकेला कारख़ाना निरीक्षक मनीष सिन्हा ने उपरोक्त बातें आज उषा मार्टिन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कम्पनी के सुरक्षा सप्ताह समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में कही.
उषा मार्टिन कम्पनी में 4 से 10 मार्च तक कम्पनी का 47 वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. आज सुरक्षा सप्ताह का समापन दिवस था. पूरे सप्ताह प्रत्येक विभाग में सुरक्षा कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी और कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य परिवेश बनाये रखने का संदेश दिया गया था.
आज समापन दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवाशीष मजुमदार (प्रेसिडेंट वर्क्स) और विशिष्ट अतिथि मनीष सिन्हा द्वारा सुरक्षा दीप प्रज्वलित करके किया गया था. कार्यक्रम में कम्पनी के अधिकारी एम ए धरे और अनुप सक्सेना ने भी उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित किया. एच आर हेड सुदीप्तो लाहिड़ी और पी आर हेड रवि श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. डी जी एम, सेफ्टी अजीत कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
Comments are closed.