
गम्हरिया
—–
छोटा गम्हरिया स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम को बीती रात तोड़कर चोरों ने रुपये निकालने का असफल प्रयास किया। रुपये नहीं निकालने पर एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह क्षतिग्रस्त एटीएम पर गार्ड अनिल राम की नजर पड़ते ही पुलिस एवं बैक को मामले की सूचना दी। गम्हरिया पुलिस क्षतिग्रस्त एटीएम का जायजा लिया। एटीएम का संचालन टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ पर स्थित स्टेट बैक आॅफ इंडिया के गम्हरिया शाखा की ओर से की जाती है। शाखा प्रबंधक की ओर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। एटीएम तोड़ने की सूचना के बाद सुबह करीब 10.30 बजे पहुंचे एसआइएस सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने जांच की। उनके साथ आए तकनीकि विशेषज्ञों ने एटीएम जांच के क्रम में राशि को सही पाया। उन्होने बताया कि एटीएम तोड़ने में असफल होने पर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एटीएम में कुल 21 लाख 25 हजार रुपये सुरक्षित है। बताया गया है कि एटीएम में रात्रि के 10 से सुबह 6 बजे भगवान भरोसे एटीएम रहता था। इस अवधि में गार्ड नहीं रहता था।
Comments are closed.