
सरायकेला।

गम्हरिया के शांतिनगर में सोमवार को केन बम बरामदगी के मामले में झामुमो नेता नवीन दास की गिरफ्तारी करने के विरोध में उक्त बस्तीवासियों द्वारा मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान बस्तीवासियों ने बताया िकइस मामले में नवीन दास निर्दोष है और पुलिस जबरन उसे फँसा रही है। इस दौरान नवीन दास की पत्नी संतोषी दास ने बताया कि साजिश के तहत उसके पति को फँसाया गया है। बम बरामदगी से उसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने इस मामले को लेकर उपायुक्त तथा व एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही।
Comments are closed.