अरूण, सरायकेला खरसवाँ।ईचागढ थाना क्षेत्र के मिलनचौक एवं डूमटाँढ मे गुरूवार को एसडीओ भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, थाना प्रभारी राउतु होनहागा ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरलोड बालु से भरे 5 हाइवा को जप्त कर लिया । एसडीयो श्री प्रसाद ने बताया की राँची जिला के सोनाहातु थाना क्षेत्र के काँची नदी से हाइवा मे बेगैर तीरपाल ढके ओवरलोड बालु उठाकर ईचागढ के मिलनचौक होते हूए जमशेदपूर ले जाया जाता है । टीम बनाकर छापामारी किया गया । छापेमारी मे 5 हाइवा को पकङकर जप्त किया गया । जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ओवरलोड एवं बेगैर तीरपाल ढके बालु से भरे हाइवा के खीलाफ कारवाई करते हूए फाइन करने का प्रक्रिया किया जा रहा है । खबर लिखे जाने तक थाना मे कोई मामला दर्ज नही कराया गया था ।
Comments are closed.