
गम्हरिया

—–
स्थानीय व्यवसायियों की एक बैठक गम्हरिया स्थित राजसथान भवन में पार्षद धनन्जय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में टाटा-कांड्रा सड़़क निर्माता कंपनी के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर व्यवसायियों ने बताया कि सड़क निर्माता कंपनी द्वारा टाटा-कान्ड्रा मार्ग के किनारे नाला का निर्माण किया गया है जो प्राक्कलन के अनुरुप नहीं है। इस कारण आसपास के दुकानदारों की दुकानों, पेट्रोल पम्पों एवं घरों में वर्षा का पानी घुस रहा है। गंदे जल जमाव के कारण क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका है। इस मामले को लेकर कई बार रोड निर्माता कंपनी समेत स्थानीय प्रशासन को पत्र देकर समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। किन्तु, आज तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन द्वारा समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के तमाम व्यवसायी संघ के बैनर तले सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। आंदोलन के प्रथम चरण में सभी अपनी दुकानें एवं व्यवसाय बंद कर विरोध प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराएंगे। द्वितीय चरण में प्रखंड सह अंचल समेत उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर पार्षद ने कहा कि इस मामले को लेकर व्यवसायी संघ की ओर से मुख्यमंत्री समेत जिला प्रशासन को शीघ्र ही एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, जल निकासी की व्यवस्था करने आदि की मांग की जाएगी। इस मौके पर दिलीप कुमार केडिया, झाबू केडिया, नवल चैधरी, जय किशन अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, कैलाश केडिया, राजेश कुमार, दीपक कुमार ओझा, शिव कुमार शर्मा, प्रमोद मिश्रा समेत कई व्यवसायी उपस्थित थे।
Comments are closed.