गम्हरिया ।
आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े रहने से लगातार शिकायत मिलने और सड़क किनारे बड़े-बड़े वाहन खड़े कर दिए जाने से आवागमन में परेशानी के साथ-साथ दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इस कारण उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पाँच भारी वाहनों को जब्त किया गया। विदित है कि पूर्व से ही जिला प्रशासन द्वारा आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर वाहन नही खड़ा करने की हिदायत दी जा रही थी। उक्त कार्रवाई के बाद सभी वाहन मालिकों को मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से वाहन खड़ा नही रखने की चेतावनी देते हुए वाहन जब्ती के साथ-साथ मोटरवाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की हिदायत दी गई है।
Comments are closed.