सरायकेला- ईचागढ प्रखण्ड के डूमरा गाँव मे शनिवार को जलछाजन एवं स्थाई कृषि समिति के तत्वावधान मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्रामीण व किसानों को जमीन समतलीकरण, तेलहन, दलहन आदि खेती के लिए बैज्ञानिक पद्धतीयो का जानकारी दीया गया । मौके पर कौशल विकास क्षमता बिशेषज्ञ कृष्णा सिंह मुंडा, कनीय अभीयंता भूपेन्द्र कुमार, श्यामचाँद प्रामाणिक, कृषि बिशेषज्ञ संध्या समिरा टप्पो ने जानकारी उपलब्ध कराया ।
Comments are closed.