
बीजेएनएन व्यूरों,सरायकेला,26 फरवरी
सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा चलाए गए एलआरपी अभियान के दौरान पुलिस ने चौका थाना के बांसडुंगरी से हार्डकोर नक्सली हाराधन मार्डी को गिरफ्तार किया है। चौका थाना में संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि हाराधन मार्डी वर्ष 2003 से नक्सली गतिविधियों में शामिल था। वह कुख्यात नक्सली कुन्दन पाहन दस्ते का 21 नम्बर का सदस्य है। थाना प्रभारी ने बताया कि हाराधन दिसंबर 2011 से रांची के मोरहाबादी स्थित जन विरोधी आंदोलन कमेटी कार्यालय में काम करता था।

उसके जिम्मे जमशेदपुर और चांडिल क्षेत्र में सदस्यता वसूली का काम था। वह 23 फरवरी को चौका क्षेत्र में संगठन के विस्तार के लिए आया हुआ था। पुलिस ने उसके पास से दो सीडी, जिसमें माओवादी जितेन मरांडी के फांसी होने का विरोध करते हुए लोगों को भड़काने के बारे में दर्शाया गया है। रजिस्टर, जन विकास मॉडल पुस्तिका, सरकार के विरुद्ध भड़काने वाली पुस्तिक आदि जब्त की गईहै। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर एके मिश्रा ने बताया कि हाराधन रांची के जिस जन विरोधी आंदोलन कमेटी के कार्यालय में काम करता था, उसके संस्थापक केएन पंडित, राज्य संयोजक दामोदर तुरी और केन्द्रीय परिषद सदस्य डॉ बीपी केसरी, आरती कुजूर और त्रिदेव घोष हैं। हाराधन मार्डी तीन बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ चांडिल, चौका और डोरंडा थाना में कई मामले दर्ज है। हाराधन ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसे पटमदा, चांडिल, जमशेदपुर और चौका क्षेत्र में कमेटी का विस्तार करने का जिम्मा दिया गया था। एलआरपी अभियान में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर एके मिश्रा, चौका थाना के एएसआई आरडी सिंह समेत सश बल के जवान शामिल थे।
Comments are closed.