सरायकेला।
जिला के कान्ड्रा मोड़ के टोल ब्रिज के समीप टाटा से सीवान जा रही मॉ भवानी शक्ति बस ने बाईक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक मे सवार एक महिला की मौत हो गई है। जबकी उस महिला का पति गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गम्हरिया के रहने वाले सुरेन्द महतो अपनी पत्नी व बच्चे के साथ गम्हरिया से खरसवा के चिलगु जा रहे थे । तभी कान्ड्रा टाल ब्रिज के समीप तेजी से आ रहे बस ने बाईक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाईक सवार सड़क पर गिर गया। उसके बाद बस से पत्नी बस के अगला चक्का चढ़ने से सुरेन्द्र की पत्नी की मौत घटना स्थल पर हो गई। वही बच्ची बाल बाल बच गई है ।वही कान्ड्रा पुलिस नें बस को जप्त कर ली। जबकि बस चालक भागने में सफल रहा ।
Comments are closed.