गम्हरिया


—–
औद्योगिक क्षेत्र स्थित इन्डो डेनिश टूल रुम में सीआईआई की एक बैठक टाटा स्टील के चीफ सीएसआर वीरेन बुटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से औद्योगिक इकाईयों के सामाजिक दायित्वों पर चर्चा की गई। श्री बुटा ने कहा कि कंपनी क्षेत्र के के आसपास के लोगों का सामाजिक स्तर ऊँचा उठाने का प्रयास औद्योगिक इकाईयों को करना चाहिए। उन्होंने सीआईआई की अगली बैठक आगामी नौ जून को राँची में आयोजित होने की जानकारी दिया। इस दौरान उन्होंने टूल रुम का भ्रमण कर संस्थ्ािन में उपलब्ध सुविधाओं व नई अत्याधुनिक मशीनों कोे देख काफी प्रभावित हुए और कहा कि ऐसी व्यवस्था कई इंजीनियरिंग काॅलेजों के पास भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि यहाँ के औद्योगिक इकाईयों को भी इस संस्थान से स्कील्ड मैन पावर मिल रहा है। उन्होंने उद्यमियों से टूल रुम से ही स्कील्ड मैन पावर समेत तकनीकि सहयोग लेकर अपने उत्पादों की गुणवŸाा बनाए रखने की अपील किया। इस मौके पर संस्थान के महाप्रबंधक आनन्द दयाल ने टूल रुम के क्रियाकलापों से उद्यमियों को अवगत कराया। इस मौके पर टाटा स्टील के कई अधिकारी समेत सीआईआइ्र के सदस्य व कइ्र उद्यमी उपस्थित थे।