गम्हरिया
—–
गम्हरिया स्थित गुरुद्वारा परिसर में सिख समाज की सम्पन्न हुई बार्षिक बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कराया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से सेन्ट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार इन्द्रजीत सिंह उपस्थित थे जिनकी देखरेख में चुनाव कराया गया। इसमें सर्वसम्मति से सरदार पाल सिंह को गम्हरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान तथा सरदार गुरदेव सिंह को अंकेक्षक चुना गया। इस दौरान महिला सिख सभा के लिए हुए चुनाव में बेबी राजेन्द्र कौर को प्रधान तथा बीबी करतार कौर को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर सरदार जोगेन्दर सिंह, सरदार गुरुदीप सिंह, अमरजीत सिंह, सरजीत सिंह सिद्धे, गुरुचरण सिंह बिल्ला समेत काफी संख्या में सिख समाज के महिला व पुरुष उपस्थित थे।
Comments are closed.