सरायकेला-समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है सशक्त महिला – प्रेमलता

120
AD POST

 

गम्हरिया

AD POST

—–

एक सशक्त महिला समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। उसके लिए उसे स्वंय के नकारात्मकता पर विजय पानी होगी। गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी में विश्व महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से उपस्थित शून्य से शिखर पर पहुँची एवरेस्ट विजेता प्रेमलता अग्रवाल ने उपरोक्त बातें कही। कंपनी में कार्यरत महिला कर्मियों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य वक्ताओं में विश्व महिला बाॅक्सिंग चैम्पियन अरुणा मिश्रा ने कहा कि जीतने का जज्बा हो तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं है। इस मौके पर उपस्थित ब्रह्नकुमारीज की अंजू बहन ने प्रत्येक महिला में दूर्गा जैसी शकित होने की बात कही। कार्यक्रम में समाजसेवी पूरबी घोष, सुनीता बिरमानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 शशि अययर, डाॅ0 इन्दू चैहान आदि ने ीाी महिलाओं के सशकितकरण के लिए अपने अनुभवों को श्रोताओुं के बीच साझा किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कंपनी के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर अमिताभ सरकार ने महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए आमंत्रित अतिथियों का सवागत किया। कंपनी के प्रेसिडेंट(स्टील) ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एचआर हेड सुदीप्तो लाहिड़ी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में कंपनी के पी एण्ड आर हेड रवि श्रीवास्तव, निशिकांत मोहंती, मृत्युंजय बर्मन, नवनीत सिन्हा, मनोज बेहरा, मनोज नारायण वर्मा, नीरज गुप्ता, सितोष कुमार, शिशिर महतो, विनय शर्मा, शुभानेष बनर्जी, योगेश्वर महतो आदि की प्रमुख भूमिका रही।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More