सरायकेला-सभी संगठन ने प्रचार्य के गलत क्रियाकलाप के खिलाफ विरोध प्रर्दशन

113
AD POST

सरायकेला-खरसवॉ
चांडिल। राष्ट्रीय मूल्यांकन व मानकीकरण परिषद का टीम दो दिवसीय सिंहभुम कॉलेज चांडिल के दौरा का अखिल भारतीय विद्यार्थी पाषद् व विभिन्न सगठन ने स्वागत किया । शुक्रवार को एसबी कॉलेज चांडिल के बिभिन्न संगठनो ने कॉलेज गेट के बाहर बैठ कर प्रर्चाय का स्थानंतरण व पीछले 10 वर्षो के लेखाजोख की जांच की मांग को लेकर घटो प्रर्दशन किया । . इस दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कुलसचिव डा0 एसएन सिंह को प्राचार्य के बीते 10 वर्षो सिहभूम कॉलेज के प्रचार्य पद से हटाये और जल्द वित्तीय जांच की मांग पाषद् व डीएसडब्लु छात्र संगठन ने ज्ञापन सौप । प्रर्चाय का स्थानतरण का मांग किया. छात्र नेता सुरज मिश्रा व आकाश महतो ने संयुक्त रुप से कहा कि सिंहभुम कॉलेज चांडिल में राष्ट्रीय मूल्यांकन व मानकीकरण परिषद का कॉलेज के सभी बिभिन्न छात्र संगठन स्वागत करती है. टीम के आने चांडिल कॉलेज की दिशा और दशा दोनां में ही सुधरने का संभवनाएं है. सुदूरबर्ती क्षेत्र के एकमात्र डिग्री कॉलेज होने के बाबजुद यंहा शिक्षको की कमी है. उन्होने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कुलसचिव से मांग करते है कि प्रर्चाय के अवतक के कार्यकाल का वित्तीय घोटाले की जांच हो. पिछले दस सालो से एक ही कॉलेज में पदस्थापित है. जवकि अन्य कॉलेजो के कई प्रर्चाय का स्थानतरण किया जा चुका है. दस से साल टीके होने के कारण शिक्षण में गुटबाजी के कारण छात्रों को इसका ख्मियाजा भुगतना पड़ता है. छात्र नेता सुरज मिश्रा ने कहा कि प्रर्चाय डॉ जेपी राजवाड़ नेक के टीम को दिगभ्रमित कर रहा है. कॉलेज के बाहर जो मैदान बह कॉलेज का नहीं है. उसे अपना मैदान बता रहे, साथ ही अपने पक्षधर के अभिभावक और छात्रो को नेट टीम से मिलवाया. इस अबसर पर प्रभात पोद्यार, उत्तम कुमार महतो, विमलेश मंडल, सजल कर्मकार, नयन सिन्हा, उज्वल मानकी, कैलाश प्रमाणिक, सुरज महतो आदि उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More